खेललाइफस्टाइल

IND vs SA 1st ODI Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मुकाबले पर बारिश का साया, खराब मौसम बन सकता है रुकावट

IND vs SA 1st ODI Weather Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे के शुरु होने से पहले ही बुरी खबर आ गई है। दरअसल लखनऊ में खराब मौसम के कारण बारिश देरी से शुरु होगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium, Lucknow) में खेला जाना है।

टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी, हालांकि इसमें टी20 में शामिल कई प्लेयर्स नहीं होंगे। टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे हैं, और मेहमान टीम टी20 वाली ही है।

गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अब मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि 1.30 बजे टॉस होगा। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही लखनऊ में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई थी, साथ ही कई जिलों में तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

India vs South Africa 1st ODI Live Streaming : लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स होस्टर ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी जैसी लाइव टीवी मोबाइल ऐप पर लाइव मैच का आनंद लिया जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------