विदेश

भारत ने 2.87 लाख टन चीनी का किया निर्यात: 202425 के ताजा आंकड़े जारी, सोमालिया बना सबसे बड़ा आयातक


नई दिल्ली। भारत ने विपणन वर्ष 202425 की शुरुआत से अब तक 2,87,204 टन चीनी का निर्यात किया है। अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (AISTA) ने बुधवार को यह जानकारी दी। सबसे ज्यादा चीनी सोमालिया को भेजी गई है, जहां 51,596 टन चीनी की खेप भेजी गई। इसके बाद अफगानिस्तान (48,864 टन), श्रीलंका (46,757 टन) और लीबिया (30,729 टन) प्रमुख आयातकों में शामिल रहे हैं।
विपणन वर्ष और निर्यात अनुमति
भारत में चीनी का विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक होता है। इस वर्ष यानी 202425 के लिए चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी, 2025 को दी गई थी। सरकार ने इस वर्ष 10 लाख टन चीनी के निर्यात की सीमा निर्धारित की है।

अन्य प्रमुख निर्यात गंतव्य
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने:

जिबूती को 27,064 टन
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 21,834 टन
तंजानिया को 21,141 टन
बांग्लादेश को 5,589 टन
चीन को 5,427 टन चीनी का निर्यात किया है।
इसके अतिरिक्त लगभग 17,837 टन चीनी की लोडिंग प्रक्रिया जारी है।

निर्यात की गति धीमी, पर बढ़ने की उम्मीद

AISTA के अनुसार, “फिलहाल निर्यात की गति धीमी है, लेकिन आने वाले एक महीने में इसमें तेजी आने की उम्मीद है।” संगठन ने यह भी कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर चीनी की कीमतों पर भी पड़ेगा, क्योंकि एथनॉल—जो गन्ने से प्राप्त होता है—परिवहन ईंधन में प्रमुख भूमिका निभाता है।

पिछले वर्ष निर्यात पर रहा था नियंत्रण

भारत, जो दुनिया के प्रमुख चीनी उत्पादकों में से एक है, ने वित्त वर्ष 202324 के दौरान चीनी के निर्यात पर नियंत्रण रखा था। यह कदम घरेलू आपूर्ति और मूल्य स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया था।

---------------------------------------------------------------------------------------------------