भारतीय सेनाओं को मिलेंगे 1 लाख करोड़ से ज्यादा के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण, सरकार ने दी मंजूरी…
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारतीय सेनाओं (Indian armies.) और मिसाइलों के दम खम और भारतीय एयर डिफेंस (Indian Air Defense) की ताकत का नमूना दुनिया ने देखा। सटीक कार्रवाई करते हुए भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लगभग हर मोर्चे पर शिकस्त दी थी। अब सेनाओं की तैयारी को और भी ज्यादा पुख्ता करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 1.03 लाख करोड़ रुपए के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण खरीदने की प्रक्रिया को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस प्रस्ताव में तीनों सेनाओं के लिए तमाम तरह के हथियार और उपकरण खरीदे जाएंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है यह सभी प्रस्ताव मेक इन इंडिया को बढ़ाने के उद्देश्य से भी दिए गए हैं। यानी की इससे भारत में ही उत्पादित हथियारों को खरीदा जाएगा। इन प्रस्तावों में सेनाओं के लिए बख्तरबंद रिकवरी वाहन, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली शामिल है। इसके अलावा माइन काउंटर, मेजर वेसल, सुपर रैपिड गन माउंट और सवमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल खरीदने को भी मंजूरी दी गई है।

इन प्रस्तावों की मंजूरी मिलने के बाद मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इन खरीदों से नौसेना और व्यापारिक जहाजों के लिए संभावित जोखिमों को कम करने में मदद मिलेगी। रक्षा मंत्रालय की तरफ से पारित किए गए इस प्रस्तावों से भारत के डिफेंस सेक्टर को और भी ज्यादा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।