Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

इंस्पायर अवार्ड मानक जनपद स्तरीय प्रर्दशनी प्रतियोगिता का जी.आई.सी.में आयोजन

बरेली,30 जुलाई। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में इंस्पायर अवार्ड मानक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 एवं 2024 25 के अंतर्गत नवाचारी छात्र एवं छात्राओं छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त नवाचार को इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत 234 नवाचारी का कल प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शनी में 162 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया वर्ष 2023 24 के अंतर्गत 06 छात्र एवं छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर प्रस्तुति करने के लिए हुआ और वर्ष 2024 25 के लिए 11 छात्र एवं छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर प्रदर्शनी हेतु किया गया चयनित छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली श्री राकेश कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया और भविष्य में बरेली का नाम रोशन करने के उद्देश्य और अपने सपने को साकार करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉक्टर अजीत कुमार जी द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं और भविष्य को और नवाचारी देश बनाने हेतु शुभकामनाएं दी । इस प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा के SRG एवं ARP भी पुरस्कृत किए गए साथ में राजकीय तहसील एवं ब्लॉक मॉडल अधिकारी भी सम्मानित किए गए ।इस मौके सह जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली ,डीसी वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर अवनीश कुमार यादव द्वारा मंच संचालन, श्री ओम प्रकाश राय, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली NIF से आए श्री सुनील भास्कर जी के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को नवाचार करने हेतु प्रेरित किया गया और भविष्य में पूर्व में नवाचार करने हेतु तैयार रहने के लिए कहा संपूर्ण कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र मौर्य और उसकी टीम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के निर्देशन में किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट