वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में युवा संवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली , 29 मार्च। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेंजर्स की छात्राओं द्वारा खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बरेली में आयोजित युवा संवाद प्रतियोगिता शीर्षक विकसित भारत@2024, एवं नागरिकों के कर्तव्य विषय में प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्राओं ने नागरिकों के कर्तव्य के विषय में मतदान आपका मुख्य अधिकार विषय पर भी अपने विचार रखते हुए सभा में मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
इस दौरान केसीएमटी कॉलेज के प्राचार्य तथा अन्य शिक्षक और अनेक महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में कल भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डॉ. निशा वर्मा एवं डॉ. विकास पटेल के निर्देशन में एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया , जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता विषय पर निबंध के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में एम एस सी (वनस्पति विज्ञान) की छात्रा कल्पना सिंह मौर्य , बीएससी की छात्रा संजना,अदिति ने प्रतिभाग किया।संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य के संरक्षण में संपन्न हुआ। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper