रुहेलखंड विश्वविद्यालय में डॉ.भीम राव अंबेडकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली,08अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा कल माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के निर्देश एवं प्रेरणा से एवं कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के संरक्षण में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम चरण में विजेता विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण के विषय विकसित भारत की संकल्पना, प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक एवं सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव: लाभ, हानि एवं उपाय , नए प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार की सीमा किस तक तथा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ,भारत का संविधान एवं अमृत काल में विकसित भारत: सामंजस्य का मार्ग रहे। इसमें 25 महाविद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपनी वाचन कौशल क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः छत्रपाल सिंह, एल. एल. बी.,के. जी.कॉलेज,मुरादाबाद , नेहा सिंह, रुहेलखंड विश्वविद्यालय तथा दृष्टि चौधरी , के.जी.के कॉलेज ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी यूपी क्लस्टर एक की समूहवार प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे, निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ.सुबोध धवन, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.हरि कुमार सिंह, सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डॉ. सौरभ वर्मा , डॉ. रीना पंत , डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार, डॉ.अमित सिंह, डॉ.सुरेश ,श्री तपन वर्मा कल्चरल क्लब के मो. फैज , पीयूष कुमार, दीपांशु दीप, महक, नम्रा, जैनुल, शिराज, अमरजीत सिंह,सुमित, नेहा, सुधा, मुकेश, लक्ष्मी, धर्मेंद्र, केशव ,प्रीति, रिया ,गौतम ,जतिन, सौरभ ,विवेक ,सुमित,निहारिका ,गुलशन, सौम्या, रिद्धि , प्रीति देवी, पल्लवी, प्रिया, संजना,महिमा,विकास ,रेखासांघी , सलोनी,निशा, सृष्टि ,प्रज्ञा ,पवन, मुस्कान, वर्षा ,गौरी, पारस ,छत्रपाल ,दृष्टि,
अभिषेक, सौरभ सागर, आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अमरोहा , राजकीय महाविद्यालय आंवला, प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय, शाहजहांपुर एमजीएम कॉलेज संभल ,राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संभल, शफी डिग्री कॉलेज बीसलपुर, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, आर्य महिला डिग्री कॉलेज शाहजहांपुर, सन इंटीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन शाहजहांपुर, एसबीडी महिला महाविद्यालय धामपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदायूं, सावित्री देवी महाविद्यालय, साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद, राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीलीभीत , जेएमबी इंस्टीट्यूट, राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज , ए एच पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजूकेशन बदायूं, के जी के कॉलेज मुरादाबाद एवं विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट