Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला गजेटियर समिति की प्रथम बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 08 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला गजेटियर समिति की प्रथम बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिला गजेटियर समिति की बैठक हर 15 दिन बाद की जाए और निर्देश दिये गये कि कृषि, बागवानी में जो भी नई वैरायटी की फैसलें आई हैं उनका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाए। बैठक में निर्देश दिये गये कि गजेटियर में राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य का भी विषय सम्मिलित किया जाए, जिसके लिये किसी अच्छे प्रोफेसर को ढूंढ कर लोगों को राजनीति का भी ज्ञान दिया जाए। बैठक में निर्देश दिये गये कि अगली बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पर्यटन अधिकारी को भी शामिल किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नारायण सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमल शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper