जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 08 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों के समक्ष काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला और जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
बैठक में खराब सड़कों की समीक्षा करी गयी, जिस अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को उपलब्ध करा दिया गया है।
बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है उन 699 गांव की सूची जनप्रतिनिधियों को पुनः उपलब्ध कराने तथा यथाशीघ्र मार्गों का सही कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मा0 विधायक द्वारा देवहा नदी की धार बदलने से कटाव की समस्या बतायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण कर शासन को प्रपोजल भेजे तथा उसकी एक कॉपी विधायक जी को भी उपलब्ध करायें। बैठक में बताया गया कि अखा गांव में भी बंधा कट गया है।
मा0 विधायक मीरगंज ने बताया कि ढकिया रेगुलेटर पर फिलहाल मरम्मत करा दी गयी है लेकिन इसका नवनिर्माण का भी स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाये। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विगत चार साल में यहां कितनी बार रिपेयर हुआ है और कितना पैसा खर्च हुआ है इसका विवरण अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग उपलब्ध करायें।
बैठक में मा0 विधायक ने तालाबों पर से अवैध कब्जे हटवाने के लिये कहा, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में मा0 एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, मा0 मेयर डॉ0 उमेश गौतम, मा विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट