Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राजकीय महिला शरणालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

बरेली।राजकीय महिला शरणालय जनपद बरेली में संस्था में आवासित बालिकाओं/ महिलाओं, एनजीओ एवं महिला कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ के साथ केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली, रिंकी सैनी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन, बिंदु सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, हरेंद्रकौर चड्डा अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लाइफ प्लांट देकर एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। राजकीय महिला शरणालय में आवासित बालिकाओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किया गया एवं संदेश दिया गया कि वर्तमान में समाज में महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। कार्यक्रम में राखी चौहान, डॉ रश्मि, मोनिका गुप्ता बाल कल्याण समिति, रजनीत कौर अध्यापिका, कविता स्टाफ नर्स, हरविंदर कौर जैण्डर स्पेशलिस्ट एवं शहरीन जैण्डर स्पेशलिस्ट, सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------