आईवीआरआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन
बरेली, 21 जून। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के केंद्रीय सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, संयुक्त निदेशकगण, विभागाध्यक्ष, मानव चिकित्सालय के अधिकारी, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं एवं संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज संपूर्ण विश्व योग के सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार कर रहा है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति व संतुलन भी प्रदान करता है। यह जीवनशैली से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान देता है और तनाव को दूर करने में सहायक है।”
इस अवसर पर भारती योग संस्थान, बरेली के योगाचार्य श्री बृह्मानंद भारती द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने योग को जीवन जीने की कला बताते हुए कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, अपितु एक आध्यात्मिक एवं मानसिक अनुशासन है, जो आत्मविकास की ओर ले जाता है।” उन्होंने पतंजलि योग सूत्रों के माध्यम से यम, नियम, आसन, प्राणायाम से लेकर समाधि तक की प्रक्रिया का सरलता से उल्लेख किया।


योग सत्र के दौरान ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, मकरासन, शवासन सहित विभिन्न योगासन कराए गए। साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, शीतली, उज्जयी, अग्निसार आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मानव चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नीरव कोहरवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. एस.के. मेंदीरत्ता, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. मनीष महावर, डॉ. अनुपम गोयल, डॉ. हीरा राम, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. एस.के. साहा, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. के.पी. सिंह एवं डॉ. हरेंद्र सिंह सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। ———————- बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
