गलत शपथ-पत्र देकर सरकारी आवास पर काबिज कर्मचारी के विरुद्ध जांच
बरेली,29 अगस्त।राजकीय विद्यालय अगरास ,बरेली में तैनात वरिष्ठ सहायक अध्यापक संजू कुमार पुत्र स्वo कमल बाबू ,मूलनिवासी 425 कटरा चांद खां, पुराना शहर बरेली राजेंद्र नगर स्थित पी.डब्लू.डी. कालोनी,सरकारी आवास में रह रहा है।आवास आबंटन निरस्त होने का नोटिस मिलने पर संजू कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट को शपथ-पत्र देकर अपने आवास का आबंटन रद्द न करने की मांग की है। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि वरिष्ठ सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत कर्मचारी ने शपथ-पत्र में लिखा है कि मेरा कोई निजी मकान नहीं है। जबकि प्रार्थनापत्र में स्पष्ट लिखा है कि वह 425, कटरा चांद खां पुराना शहर बरेली का मूल निवासी है और गलत शपथ-पत्र देकर जिस सरकारी आवास में रह रहा है वह पूरी तरह से गलत है। इस मामले की पूरी जांच कराई जायी जा रही है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------
