विदेश

इस्राइल का गाजा पर नया हमला, इस्लामी देशों की एकजुटता के बाद क्षेत्र में बन रहे नए समीकरण

गाजा : इस्राइली सैनिकों ने शुक्रवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर पर नया हमला कर हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया है। सेना ने कहा, बार-बार हमलों के बावजूद अब भी हमास के आतंकी वहां सक्रिय हैं। उधर, अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम के प्रयास फिर बढ़ा दिए हैं, क्योंकि पश्चिमी एशिया में इस्लामी देशों के एकजुट होने से नए समीकरण बनने लगे हैं।

गाजा में हालात इतने विकट हैं कि दो बार विस्थापित हो चुके लोग एक बार फिर छोटे गैस सिलेंडर, गद्दे, टेंट, बैकपैक और कंबल जैसी जरूरी चीजें लेकर पलायन करते देखे गए। जबकि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद नए घोषित प्रमुख याह्या सिनवार के यूनिस की सुरंगों में छिपे होने की आशंका के बीच इस्राइल ने यहां नया अभियान शुरू किया है। सेना ने शुक्रवार को कहा, उसके जंगी विमानों ने शहर में हमास के 30 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें लड़ाके और हथियार भंडारण स्थल शामिल हैं।

इस बीच हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में शुक्रवार को फलस्तीनियों ने प्रदर्शन किया और नए प्रमुख याह्या सिनवार के समर्थन में रैली निकाली। इन सबके बीच इस्राइल ने कहा है कि उसके सैनिक हमास की सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच, युद्धविराम के बढ़ते दबाव के बीच इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने पुष्टि की है कि वह 15 अगस्त को कतर की राजधानी में चर्चा के लिए अपने वार्ताकारों को भेजेगा।

हमास और इस्राइल बीते 10 महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी गाजा में जंग रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच खबर सामने आ रही है कि कतर, मिस्र और अमेरिकी नेताओं ने एक बार फिर इस्राइल और हमास से गाजा संघर्ष विराम समझौते पर फिर से बात करने का आह्वान किया है। इस अनुरोध पर इस्राइल बात करने के लिए सहमत हो गया है। हालांकि, हमास का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper