विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आईवीआरआई और रोटरी क्लब, इज्जतनगर ने किया जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
बरेली, 27 अप्रैल।विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर, बरेली ने रोटरी क्लब, इज्जतनगर के सहयोग से विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम “पशु स्वास्थ्य में टीमवर्क का महत्व” रही, जो पशु चिकित्सा सेवाओं में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आईवीआरआई के पशु जनस्वास्थ्य विभाग ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अंतर्गत स्कूल छात्रों और पालतू पशु मालिकों को पशु चिकित्सकों की भूमिका, जूनोटिक (जन्तुजन्य) रोगों की रोकथाम, रेबीज के प्रति जागरूकता तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया। इसी कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय (आईवीआरआई) इज्जतनगर का दौरा कर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को पशु चिकित्सा विज्ञान में करियर के विविध अवसरों से अवगत कराया गया। छात्रों को पशु चिकित्सक, शोधकर्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उद्यमी, जनस्वास्थ्य पशु चिकित्सक, वन्यजीव चिकित्सक, सैन्य पशु चिकित्सक और आपदा राहत विशेषज्ञ जैसे विविध करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ. हिमानी धांजे ने “पशु चिकित्सा विज्ञान का महत्व और करियर संभावनाएँ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया, जिसके पश्चात छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके साथ ही, रेफरल वेटरनरी पॉलीक्लिनिक, आईवीआरआई में कुत्तों के लिए एक निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। पशु जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू पशु मालिकों को कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार के उपायों और समय पर टीकाकरण की अनिवार्यता के विषय में भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
पूरे दिन चले कार्यक्रमों ने इस वर्ष की थीम “पशु स्वास्थ्य में टीमवर्क का महत्व” को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। छात्रों, पालतू पशु मालिकों और पशु चिकित्सा पेशेवरों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन बेहद सफल और प्रभावशाली रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

