आईवीआरआई का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह 30जून को : भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी होंगी मुख्य अतिथि
बरेली,23 जून। भारतीय-पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर, बरेली दिनांक 30 जून, 2025 को अपना ग्यारहवां दीक्षांत समारोह स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित करने जा रहा है। इस गरिमामयी अवसर की मुख्य अतिथि भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी होंगी, जिन्होंने समारोह में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इसके अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी समारोह की शोभा बढ़ाएगी।
समारोह के दौरान माननीय राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधियाँ एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दीक्षांत समारोह में 576 छात्र एवं छात्राओं (बीवीएससी एंड एएच (B.V.Sc. & A.H.– 41) एमवीएससी (M.V.Sc.– 328), पीएचडी (Ph.D.– 207) को उपाधियाँ एवं पुरस्कार दिये जाएंगे ।
इस दीक्षांत समारोह में 24 छात्र एवं छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 40 प्रतिष्ठित पुरस्कार संस्थान के मेधावी छात्रों और वैज्ञानिकों को भी दिये जाएंगे।
यह दीक्षांत समारोह संस्थान के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है, जिसमें देश की सर्वोच्च पदाधिकारी की उपस्थिति संस्थान के शिक्षार्थियों, वैज्ञानिकों और समस्त परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होगी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
