Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जनेश्वर मिश्रा पार्क सघन हरियाली का एक गौरवशाली पार्क है: विजय श्रीवास्तव

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में प्रदेश की राजधानी में स्थित हरियाली से सुसज्जित जनेश्वर मिश्र पार्क की सारगर्भिता बनाए रखने की प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जनेश्वर मिश्र पार्क में पैसे के लिए इवेंट नहीं आयोजित करना चाहिए।इससे पार्क जिस लक्ष्य के लिया बनाया गया है वह प्रभावित होगी।लखनऊ की मालिक जनता को स्वच्छ सांस सुंदर हरियाली जनेश्वर पार्क में जाने से मिलती है।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली हीआज के प्रदूषण युक्त समाज में जीवन है।स्वस्थ पर्यावरण हरियाली से ही नजबूत होता है।सरकार को गोमती नगर लखनऊ स्थित पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क का बाजारीकरण नहीं करना चाहिए बल्कि लखनऊ में जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पार्क के सौंदर्यीकरण और सघनहरियाली के लिए ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------