उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग कर पुलिस भर्ती परीक्षा एवं उर्स को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बरेली, 29 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ विगत दिवस पुलिस लाइन में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले आला हजरत के उर्स एवं 30 व 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में बैठक की ।

बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग कर पुलिस भर्ती परीक्षा एवं आला हजरत के उर्स को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि उर्स एवं पुलिस भर्ती में परीक्षा में जिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह सभी अपना-अपना एरिया पहले से देख लें, जिससे ड्यूटी के समय किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचें। जानकारियां साझा करने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लें।

बैठक में निर्देश दिये गये कि उर्स के दौरान साफ-सफाई, टॉयलेट व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाये। अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं को पहले से देख व जांच लिया जाये और उक्त दृष्टि से पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

बैठक में बताया गया कि पूर्व में उर्स में शामिल होने हेतु आने वाले जायरीन के वाहनों की पार्किंग बिशप मण्डल इण्टर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, रामपुर रोड, सी०बी० गंज बरेली में बनायी जाती थी, परन्तु उक्त दोनों कॉलेजों/संस्थानों में परीक्षा के दृष्टिगत बिशप मण्डल इण्टर कॉलेज के स्थान पर मदर डे पब्लिक स्कूल, बरेली में तथा राजकीय पालीटेक्निक, सी०बी० गंज बरेली के स्थान पर उत्कर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पूर्व में मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज, श्यामगंज में ठहरने वाले जायरीनो की इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बरेली में ठहरने की व्यवस्था की गयी है।

जिन स्कूलों में पहले जायरीन रुकते थे अब उन विद्यालयों में परीक्षा संचालित होनी है, ऐसे में जायरीनों को जानकारी देने हेतु उन विद्यालयों के बाहर विशेष ड्यूटी लगायी जाये। इसके साथ ही स्थान परिवर्तन का पर्चा आदि भी चस्पा करा जाये, जिससे लोगों को जानकारी हो जाये और उन्हें असुविधा ना हों।

बैठक में बताया गया कि उर्स में आने वाले जायरीनों के वाहनों की पार्किंग तथा रुट डायवर्जन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है। प्रशासन ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को देखते हुये उर्स प्रभावित क्षेत्र को 5 जोन, 7 सेक्टर और 14 सब सेक्टर में बांट दिया गया है तथा 42 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। उर्स के भीड़ वाले क्षेत्र से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सामग्री ले जाने को ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है, उर्स स्थल से गुजरने वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता के साथ करें।
बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper