करियरलाइफस्टाइल

झारखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली 170 रेंजर और 78 सहायक वन संरक्षक की भर्ती

JSSC Vacancy : झारखंड में 170 वन क्षेत्र पदाधिकारी और 78 सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती होगी। जेपीएससी ने गुरुवार की देर शाम इसका विज्ञापन जारी किया। इनके लिए 29 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। 11 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। जेपीएससी ने 18 अगस्त को वन क्षेत्र पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि तय की है। 18 अगस्त को पहली पाली में वन क्षेत्र पदाधिकारी की और दूसरी पाली में सहायक वन संरक्षक के लिए प्रारंभिक परीक्षा हो सकेगी।

योग्यता
दोनों पदों के लिए अभ्यर्थियों को कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्रत्त्, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्रत्त्, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक में स्नातक या सिविल, मैकेनिकल व केमिकल में इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
वन क्षेत्र पदाधिकारी- 21 से 35 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

रिक्ति के दस गुना से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर 150 अंकों का होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी। रिक्ति के दस गुना से कम अभ्यर्थी होने पर सीधे मुख्य परीक्षा होगी।

वेतन
वन क्षेत्र पदाधिकारी- 9300-34800 (ग्रेड पे – 4200) (लेवल -6)

चयन
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य लिखित परीक्षा
शारीरिक परीक्षण
साक्षात्कार
चिकित्सकीय परीक्षण

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------