‘मध्य प्रदेश की धरती पर जिहाद-लव जिहाद बर्दाश्त नहीं, बख्शेंगे नहीं’- CM मोहन यादव
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि उनकी सरकार (Goverment) राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद’’ (Love Jihad) बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. यादव का यह बयान पुलिस ने भोपाल के एक कॉलेज की तीन लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किये जाने के कुछ दिनों बाद आया है. आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाकर यह अपराध किया था.
सीएम यादव ने कहा कि सुशासन के लिए जाने जाने वाले मध्य प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, हमारी सरकार राज्य की धरती पर किसी भी तरह के जिहाद या लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो कोई भी इस तरह के कृत्यों में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भाग गया हो, मप्र पुलिस उसे पकड़ेगी और वापस लाएगी.’’