Jio और एयरटेल के करोड़ों यूजर्स की मौज, 20 से ज्यादा OTT फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा भी
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट्स के साथ कई जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप फ्री में ओटीटी कॉन्टेंट और खूब सारा डेटा चाहते हैं, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के पास आपके लिए कम कीमत वाले कुछ तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। हम आपको इन कंपनियों को 400 रुपये से कम में आने वाले एंटरटेनमेंट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 20 से ज्यादा ओटीटी फ्री मिलेंगे। खास बात है कि ये प्लान 5G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन्हीं प्लान्स के बारे में।
एयरटेल का 359 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। 5 रुपये के टॉकटाइम वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान Airtel Xstream Play के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 5G नेटवर्क एरिया में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देने वाले Airtel Xstream Play के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें आपको विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। जियो का यह प्लान 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है, जिसमें जियो सिनेमा के साथ सोनी लिव और जी5 भी शामिल हैं।