यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने किए एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। श्याम बहादुर सिंह सीडीओ शाहजहांपुर को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया गया है। नागेंद्र प्रताप सिंह सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद से महानिदेशक आयुष बनाए गए हैं। झांसी के मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। यह पद कुछ समय से ख़ाली था। आईएएस डॉ. बलकार सिंह को प्रदेश का नया आवास आयुक्त बनाया गया है। अभी तक वो एमडी जल निगम ग्रामीण के पद पर तैनात थे। वहीं सचिव कृषि राजशेखर को जल निगम ग्रामीण के पद पर तैनाती दी गई है। मंगलवार की देर रात आईएएस अफसरों का तबादला किया गया।

इन्हें भी हटाया गया

रजनीश दुबे चेयरमैन राजस्व परिषद बनाये गये.
प्रमुख सचिव सहकारिता बाबूलाल मीना हटाये गये.
बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया.
राजेश कुमार को प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया.
रविन्द्र का प्रमुख सचिव दुग्ध एवं पशुपालन पद पर तबादला.
विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ के पदयपर स्थानांतरण

रामनगरी को संवारने की जिम्मेदारी विशाल सिंह को

इससे पहले सोमवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। संतोष शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अश्वनी कुमार पांडेय विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपी पर्यटन विकास निगम को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper