अदालत के आदेशों के पालन में रुचि नहीं ले रही कैसरबाग पुलिस

लखनऊ: चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए गए सैयद समीर मेहंदी सजा के बाद फरार हो गया तथा जुर्माना भी नहीं चुकाया। अदालत के बार-बार आदेश के बावजूद कैसरबाग पुलिस न तो दोषी को गिरफ्तार कर रही है और न ही कोई रिपोर्ट दे रही है। अतिरिक्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है पुलिस अदालत के आदेशों के पालन में रुचि नहीं ले रही।

अदालत ने एक बार फिर गिरफ्तारी व कुर्की वारंट जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। इस मामले मे अगली सुनवाई 22 नवंबर हो होंगी। पेपरमिल कालोनी निवासी योगेश मिश्रा ने समीर मेहंदी को 10.50 लाख रुपये उधार दिए थे। इसके बाद उधार वापसी में दिया गया चेक बाउंस हो गया। इस मामले में कोर्ट ने गत 22 जनवरी को आरोपित को एक साल की कैद और 20 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद से आरोपित फरार है।

