लखनऊ में कजरी दंगल का आयोजन

लखनऊ: आज जब लगभग हर जगह सावन की पार्टियां सिर्फ हरे कपड़ों, बॉलीवुड गीत, डीजे पे नाच गाने तक सीमित रह गई है , उषा महेश फाउंडेशन, पारूल्स ग्रामोफोन में इस साल फिर ले के आया है कजरी दंगल।
दो टीम आपस में कजरी, अवधी लोकगीत में भिड़ेंगी। साथ में होगी कुछ कजरी पे प्रश्नोत्रि , मेहंदी, महावर, पारंपरिक भोजन जैसे फरा, जलेबा, कचौरी झोल, लड्डू इत्यादि।
निर्णायक मंडल बाहर से होंगी जो जीतने वाली टीम को पुरुस्कार देंगी।

आप से विनम्र निवेदन है की हमारे कार्यक्रम को अपने अख़बार में थोड़ी जगह अवश्य दें और अपनी खोती जा रही संस्कृति को आगे ले जाने में हमारी सहायता करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------

