उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

 

बरेली,16 अगस्त। एसआरएमएस ट्रस्ट के सभी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी ने एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल, एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस आईएमएस और एसआरएमएस रिद्धिमा में ध्वजारोहण किया। सीईटीआर में नर्सिंग और लॉ के विद्यार्थी भी शामिल हुए। जबकि एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल के विद्यार्थी उपस्थित रहे। देव मूर्ति जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत व स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। देव मूर्ति जी ने बरेली में हर घर की हेल्थ कुंडली बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में जिले में हर घर में एसआरएमएस की टीम पहुंचेगी और जो घरों में सभी सदस्यों की मेडिकल जांच के साथ उनकी हेल्थ कुंडली बनाएगी। जिससे बिगड़ने से पहले बीमारियों को पहचान कर उनका इलाज किया जा सके। एसआरएमएस आईएमएस के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता और अधिकार का दुरुपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस आजादी को हमारे पुरखों ने अनगिनत अत्याचार सह कर हासिल किया है उसकी कीमत समझनी जरूरी है। अधिकारों का इस्तेमाल करते समय किसी को कष्ट न हो ऐसा ध्यान रखना जरूरी है। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर रिद्धिमा के गुरुओं और शिष्यों ने देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम भी भावना का संचार किया। थिएटर के विद्यार्थियों न मुंशी प्रेमचंद के नाटक जुलूस का मंचन किया। रिद्धिमा में फाइन आटर्स प्रदर्शन का भी उद्घाटन हुआ। साथ ही डिपार्टमेंट आफ मेडिकल एजूकेशन की मैगजीन कनेक्ट 2024 का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल कालेज डा.जसविंदर कौर, प्रिसिंपल सीईटी प्रोफेसर डा. प्रभाकर गुप्ता, प्रिंसिपल सीईटीआर डा.एलएस मौर्या, प्रिंसिपल ला कालेज सुशील कुमार शर्मा, प्रिंसिपल नर्सिंग डा.मुथु महेश्वरी, डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीएसडब्ल्यू डा. जी क्रांति कुमार, डा.रीटा शर्मा, इंदू परडल सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper