कन्नौज : नवाब और नीलू की जेल बदलेगी, अलग-अलग जेलों में होगा स्थानांतरण
कन्नौज। पॉक्सो एक्ट और गैंगस्टर मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव और नीलू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तय संख्या से अधिक लोगों के गैरकानूनी रूप से मुलाकात करने के मामले में जांच के बाद एसपी ने मोहर लगा दी है। अब डीएम की स्वीकृति मिलते ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके बाद अगले सप्ताह दोनों भाइयों को प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है।
गैरकानूनी मुलाकात का मामला
अधिवक्ता अरविंद सिंह चौहान ने डीएम, एसपी और शासन को शिकायत भेजी थी, जिसके आधार पर एसपी विनोद कुमार ने सीओ सदर कमलेश कुमार से जांच कराई।
– जांच में सीसीटीवी फुटेज और बंदियों के बयानों से पता चला कि नवाब और नीलू से मिलने के लिए तीन लोगों की सीमा निर्धारित थी, लेकिन लगातार 35-40 लोगों को मिलने दिया गया।
– 8 मार्च के सीसीटीवी फुटेज में भारी संख्या में लोग दिखाई दिए, जो फर्जी नामों से मिलाई करने आए थे।
– जांच में यह भी पाया गया कि फरवरी में नीलू की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने वाले लोग भी जेल में उनसे मिलने पहुंचे थे।
उच्चस्तरीय जांच और जेल बदली जाएगी
– सीओ सदर ने रिपोर्ट में जेल अधीक्षक, पर्ची बनाने वाले ठेकेदार राजेश यादव और अन्य षड्यंत्रकारी लोगों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की।
– सुरक्षा कारणों से दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों में भेजने की सिफारिश भी की गई।
– एसपी विनोद कुमार ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को भेज दिया।
अगले सप्ताह होगा बड़ा फैसला
सीओ सदर ने बताया कि डीएम की स्वीकृति के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर:
जेल में उच्चस्तरीय जांच होगी।
नवाब और नीलू को अलग-अलग जेलों में भेजा जाएगा।
इस प्रक्रिया के अगले सप्ताह पूरा होने की संभावना है।