Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली : फोन पर ठगी से रहें सतर्क, जालसाजों ने शख्स से 70 हजार की ठगी

बरेली। अगर आपके पास अचानक किसी अनजान नंबर से कॉल आए और डराने-धमकाने की कोशिश हो, तो सतर्क हो जाएं। इज्जतनगर और सीबीगंज के ठगों ने छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति को उसके बेटे की गिरफ्तारी का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए।

कैसे दिया ठगी को अंजाम?
साइबर थाना प्रभारी मदनमोहन चतुर्वेदी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर, थाना बसंतपुर निवासी जानकी प्रसाद कुशवाहा को तीन लोगों ने फोन कर बताया कि उनका बेटा गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार हो गया है।

फोन करने वाले थे:
– साकिब (भिंडौलिया, सीबीगंज)
– रिफाकत (मोहल्ला महलों, सीबीगंज)
– रिजवान अहमद (भीम नगर मार्केट, रायपुर चौधरी)

जालसाजों ने जानकी प्रसाद को डराकर 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दबोचे आरोपी
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम, इंस्पेक्टर भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में बरेली पहुंची। साइबर थाना बरेली की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात कबूल की, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई।

अगर आपके पास भी इस तरह की कोई कॉल आए, तो बिना जांच-पड़ताल के पैसे न भेजें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।