कालाढूंगी : ब्रेक फेल होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व विधायक कपकोट की माता समेत 5 घायल
कालाढूंगी। नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रही एक कार के कालाढूंगी से 3 किमी पहले अचानक ब्रेक फेल हो गए। चालक ने कार को नियंत्रित करने के लिए पेड़ से टकराने की कोशिश की, जिससे कार जंगल में घुसकर पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।
कार में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के परिवार के सदस्य सवार थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नैनीताल रोड पर लाल मिट्टी के पास एक कार दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा गया।
घायलों में शामिल हैं:
– भागीरथी देवी (70) – पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता
– शैलेन्द्र फर्स्वाण (40) – पूर्व विधायक के भाई
– महेंद्र फर्स्वाण (38)
– मीनाक्षी (46) – पत्नी प्रकाश वर्मा
– गौतम – भांजा, निवासी बड़ौत, गरुड़, जिला बागेश्वर
एसओ ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शैलेन्द्र, महेंद्र और मीनाक्षी को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। दुर्घटना के वक्त कार पूर्व विधायक के भाई शैलेन्द्र फर्स्वाण चला रहे थे।