बरेली : तस्करों से बरामद 70 हजार में पुलिस ने केवल 21,220 रुपये दिखाए, अब सीओ करेंगे जांच
भमोरा, भमोरा पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन बरामद पैसों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने 21,220 रुपये बरामद दिखाए, जबकि परिजनों का आरोप है कि असल में 70,000 रुपये लिए गए थे। मामला तूल पकड़ने के बाद एसएसपी ने जांच सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंप दी है।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
भमोरा पुलिस के मुताबिक, उन्होंने चकरपुर निवासी वीरेंद्र और राजवीर को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि उनके पास से 10.120 ग्राम डोडा और 21,220 रुपये मिले। लेकिन आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उन्हें सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस ने 70,000 रुपये जब्त किए थे।
28 हजार रुपये लौटाने का भी आरोप
परिजनों ने थाने में हंगामा किया तो हल्का दरोगा ने कथित तौर पर 28,000 रुपये वापस कर दिए, लेकिन फिर भी 20,780 रुपये की हेराफेरी का आरोप बना रहा।
अब सीओ करेंगे जांच
मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच का जिम्मा सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपा। सीओ ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।