इटावा : कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या, फिर थाने जाकर किया सरेंडर
इटावा। चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूंज के रमपुरा गांव में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस से कहा— “मैंने अपने पिता को मार डाला।” यह सुनते ही पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस ने तत्काल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पिता-पुत्र के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, तारन सिंह यादव (75) अपने बेटे मनोज कुमार से अलग गांव में अपने मकान में रहते थे। मनोज भी गांव के पुराने घर में अलग रहता था और अक्सर शराब पीकर पिता से गाली-गलौज करता था, जिससे दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे।
खेत और कर्ज बना हत्या की वजह
गांववालों के मुताबिक, मनोज अपनी पिता की दो बीघा जमीन पर मकान बनाना चाहता था, लेकिन तारन सिंह ने बैंक से लिया कर्ज चुकाने के बाद ही मकान बनाने की शर्त रखी। इस पर मनोज को शक था कि अगर वह कर्ज चुका देगा, तो पिता खेत अपने भतीजे राजवीर के नाम कर देंगे।
गुरुवार शाम को मनोज की बेटी अपने बाबा के लिए खाना लेकर गई, तब तारन सिंह ने कहा कि अपने पापा से कहना कि पहले बैंक का लोन जमा करे, फिर मकान बनेगा।
गुस्से में रात में पहुंचा, कर दी हत्या
इस बात से गुस्साए मनोज ने रात करीब 1 बजे पिता के घर जाकर उनका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह सीधा चौबिया थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक ने बताया कि मनोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।