आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में कन्वर्जेंस विभागों के साथ मंडल स्तरीय गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

बरेली, 17 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में कन्वर्जेंस विभागों के साथ मंडल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्वलित कर संजय कम्युनिटी हाल में किया।

जिलाधिकारी ने सभी कन्वर्जेन्स विभागों को निर्देशित किया कि चिन्हित सभी लर्निंग लैब एवं सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाये। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पाठशाला पूर्व शिक्षा प्राप्त करने हेतु शतप्रतिशत उपस्थिति कराते हुए हॉटकुक्ड मील योजना का सफल संचालन कर लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्भवती/धात्री महिलाओं का हीमोग्लोबिन जॉच एवं विभिन्न प्रकार के पोषक आहार जैसे मोरगन (सहजन-पोषण डायनामाईट), हरी साग सब्जियॉ, मौसमी फल एवं दुग्ध पदार्थ के सेवन पर बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को वी0एच0एस0 एन0डी0 सत्र पर सभी स्वास्थ्य जॉच कराकर पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी जाये।

गोष्ठी में आंनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, आंगनबाड़ी केन्द्र कायाकल्प, लर्निग लैब, आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण एवं अपग्रेडेशन, पाठशाला पूर्व शिक्षा, अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका की चयन प्रक्रिया, स्वास्थ्य जांच एवं सैम बच्चों का चिकित्सीय एवं पोषण प्रबन्धन, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सतत् निरीक्षण हेतु सहयोग एप, मुख्य सेविका प्रशिक्षण आदि विषय पर चर्चा की गई।

गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी बरेली जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, समस्त कर्न्वजेन्स विभागों- स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, विकास विभाग, आई0सी0डी0एस0, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं यूनिसेफ, रॉकेट लर्निंग लैब आदि के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper