डी.आई.जी. मीरजापुर द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के समस्त अधिकारियों की पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई किये जाने के दौरान गूगल मीट के माध्यम से जनसुनवाई का किया गया पर्यवेक्षण

मिर्जापुर,शासन व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के जनसामान्य/पीड़ितों/शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा 28 अगस्त को परिक्षेत्र के जनपदों के समस्त अधिकारियों की पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई किये जाने के दौरान गूगल मीट के माध्यम से जनसुनवाई का पर्यवेक्षण किया गया। जिसमें जनपद मीरजापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सी0ओ0 सदर तथा थानाध्यक्ष जिगना, जनपद भदोही के क्षेत्राधिकारी औराई व प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज एवं जनपद सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी घोरावल व प्रभारी निरीक्षक घोरावल से संवाद स्थापित कर जनसुनवाई में शिकायतर्कताओं की समस्याओं की समीक्षा की गयी कि उपस्थित शिकायतकर्ता के शिकायत का क्या निस्तारण किया गया? और साथ ही निर्देशित किया गया कि शिकायतों के समाधान में कोई भी लापरवाही एवं उदासीनता न वरती जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। जनसुनवाई के अनुश्रवण में उक्त कार्यवाही के साथ संचालित गूगल मीट तथा थानों पर जनशिकायत रजिस्टर में आगन्तुक आवेदक की शिकायत तथा निस्तारण का विवरण विस्तार से अंकित किया जाए।
इसी प्रकार प्रतिदिन प्रत्येक कार्य दिवस में गूगल मीट के माध्यम से परिक्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षक को जनशिकायतों का पर्यवेक्षण करने एवं पर्यवेक्षण करते हुए जनसुनवाई का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
रवीन्द्र केसरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper