कानपुर: डिब्बा कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश, गले से चेन लूटकर हुए फरार
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में बुधवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो नकाबपोश बदमाश डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश सोनकर के घर में घुस आए और गले से चेन लूटकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस वारदात को संदिग्ध मान रही है।
तमंचे के बल पर घर में दी दस्तक, महिला को बनाया निशाना
घटना के वक्त घर में वेद प्रकाश की पत्नी भावना सोनकर अकेली थीं। वेद प्रकाश मिठाई के डिब्बे के कारोबार के सिलसिले में शास्त्रीनगर स्थित फैक्ट्री में थे। भावना ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, दो नकाबपोश युवक तमंचा दिखाते हुए जबरन घर में घुस आए।
चेन लूटकर बेडरूम में बांधा हाथ, जेवर की जानकारी मांगते रहे
भावना के मुताबिक, बदमाशों ने पहले गले से सोने की चेन लूटी और फिर उन्हें बेडरूम में ले जाकर दुपट्टे से हाथ बांध दिए। इसके बाद दोनों आरोपी घर में रखे अन्य जेवर और नकदी के बारे में पूछताछ करने लगे। कुछ ही देर में एक बदमाश बाहर निकल गया और फरार हो गया, जिसके बाद दूसरे ने भी मौका देख कर भाग लिया।
पुलिस को संदेह, बयान और परिस्थितियों में नहीं दिख रही समानता
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भावना से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस भावना के बयान पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब भावना थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची, उस वक्त उनके कानों में झुमके (झाले) थे, जबकि दावा किया जा रहा है कि बदमाश जेवर के बारे में जानकारी मांग रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच जारी
घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल लूट की पुष्टि नहीं की गई है, और जांच जारी है। पुलिस जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।