कानपुर: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सवारों ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, घसीटने से मौत
कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहे छह युवकों ने एक साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी भागने की कोशिश में वृद्ध को करीब 20 मीटर तक घसीटते चले गए। यह दर्दनाक घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीय राम सिंह कुशवाहा काकादेव स्थित राइमर कोचिंग संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड थे। वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर जाने के लिए साइकिल से निकले थे। शास्त्री नगर के बालाजी अपार्टमेंट के पास पहुंचते ही तीन युवकों की ट्रिपल सवारी वाली तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर सड़क पर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि
“वृद्ध अपनी साइड से होते हुए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
वीडियो वायरल, पुलिस जुटी जांच में
दुर्घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में हादसे का वीडियो कैद हो गया, जिसमें देखा गया कि बाइक सवारों ने वृद्ध को करीब 20 मीटर तक घसीटा। हालांकि, वीडियो में बाइक का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।
हादसे में घायल नाबालिग की भी हुई मौत
इसके अलावा, 19 मार्च को काकादेव थाना क्षेत्र के शारदा नगर में हुए एक अन्य सड़क हादसे में घायल 15 वर्षीय अभय मिश्रा की भी हैलट अस्पताल में सात दिन बाद मौत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार लैब टेक्नीशियन आशा की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल था। अभय की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।