Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

दयानन्द सरस्वती एक्सीलेंस के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024 से नवाजे गये जय नारायण पब्लिक स्कूल के निदेशक कुन्दन सिंह।

बरेली, 16 दिसम्बर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए आईवीआरआई के पूर्व प्रभारी अधिकारी एवं जय नारायण पब्लिक स्कूल के निदेशक कुन्दन सिंह को दयानन्द सस्वती एक्सीलेंस के लाइफ टाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बरेली के जय नारायण पब्लिक स्कूल को दयानन्द सरस्वती अप कमिंग बेस्ट स्कूल अवार्ड-2024 का पुरस्कार दिया गया ।
यह पुरस्कार श्री सिंह को पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया द्वारा 17वें मेघा एवार्ड सेरेमनी (पाई) महर्षि दयानन्द सरस्वती एक्सीलेंस अवार्ड -2024 के अन्तर्गत फ्युचर यूनिर्वसिटी में आयोजित समारोह में पाई के फाउन्डर चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह, पाई के नेशनल मेनेजिंग डायरेक्टर हरदीप सिंह तथा एडिटर इन चीफ प्रियंका रस्तोगी एवं अन्य सदस्यों द्वारा दिया गया। इस मेगा एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में देश भर के अलग अलग राज्यों से आये शिक्षको तथा शिक्षाविदों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
श्री सिंह को इससे पूर्व 46 साल के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कैबिनेट सीक्रेटरियत, कृषि शोध शिक्षा तथा आईवीआरआई तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 60 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

इस आयोजन का उद्देश्य उन शिक्षाविदों के कार्य को समाज के सामने लाना है जिनका छात्रों के जीवन तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
उनके इस पुरस्कार प्राप्ति के लिये जय नारायण स्कूल प्रबन्धन के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट ने उन्हें बधाई दी है।
इस अवसर पर बिजनौर के एमएलए स्वामी ओमवेश, फरीदपुर के एमएलए प्रो. श्याम बिहारी, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट