उत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: महिला को अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर परेशान कर रहा युवक, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: थाना भीरा क्षेत्र की एक महिला को एक युवक अश्लील गाने और फोटो भेजकर लगातार परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने महिला की तस्वीर को अपनी डीपी में लगा लिया। परेशान महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

फोन पर कर रहा था अश्लील हरकतें
पीड़िता के अनुसार, थाना फूलबेहड़ के गांव दाउदपुर निवासी शाहरुख ने किसी तरह उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और दिन-रात कॉल कर परेशान करने लगा। वह व्हाट्सएप पर अश्लील गाने और आपत्तिजनक तस्वीरें भेजता था।

धमकियां देकर फैला रहा डर
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो भी अपनी डीपी में लगा ली, जिससे समाज में उसकी और उसके परिवार की बदनामी हो रही थी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो शाहरुख ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पति को धमकाने की कोशिश
परेशान होकर महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई। जब उसके पति ने आरोपी को फोन कर समझाने की कोशिश की, तो उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घबराई महिला ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------