लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात में घर लौटते वक्त हुआ हादसा
हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेढ़नापुर के पास मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। महेवागंज निवासी अंकुल चक्रवर्ती (26) अपने किसी काम से लखीमपुर गए थे। उनके साथ पचकोरवा निवासी मोहित वर्मा (25) और हाजीपुरवा निवासी समीर सिद्दीकी (24) भी बाइक पर सवार थे। रामापुर पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही तीनों मृतकों के परिवारों में मातम छा गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां अपनों के शव देख चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
सदर कोतवाली पुलिस ने अंकुल चक्रवर्ती के पिता सूरज चक्रवर्ती की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।