लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी में सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर को चाकू मारा, पुलिस ने दर्ज की FIR
लखीमपुर खीरी – शहर की एक TVS एजेंसी में वाहन सर्विसिंग के लिए आए तीन युवकों ने मामूली विवाद के बाद पार्ट्स मैनेजर से गाली-गलौज शुरू कर
दी। जब मैनेजर ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर्विसिंग के बहाने पहुंचे और मचा दिया हंगामा
शहर के रामनगर कॉलोनी निवासी सोनू अवस्थी TVS कंपनी में पार्ट्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को थाना खीरी के गांव निजामपुर रामदास निवासी
पप्पू की गाड़ी क्लेम के बाद डिलीवर की गई थी।
बुधवार को पप्पू अपने साथी विराग तिवारी (निवासी रंगीलानगर) और रविंद्र सिंह के साथ सर्विस कराने के बहाने एजेंसी पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब सोनू अवस्थी ने
विरोध किया, तो आरोपियों ने धारदार चाकू से उनके पेट पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कंपनी के कर्मचारियों ने घायल सोनू अवस्थी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के
खिलाफ तहरीर दी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने विराग तिवारी, पप्पू और रविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।