Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री जी ने गैनी-अलीगंज-आंवला तक की सड़क के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का किया शिलान्यास

 

बरेली, 02 फरवरी। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने कल आंवला विधानसभा के गैनी – अलीगंज -आंवला तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि गैनी-अलीगंज-आंवला तक 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य होगा। यह कदम क्षेत्र में बेहतर सड़कों और संरचना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

मा मंत्री जी ने कहा कि यह प्रगति पथ पर अग्रसर आंवला के विकास को और गति प्रदान करेगा। अच्छी सड़कें आंवला को ‘सर्वोत्तम‘ बनाने के कार्य को और गति प्रदान करेंगी। निरंतर विकास ही आंवला की पहचान है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------