Top Newsदेशराज्य

Lok Sabha Election Announcement : सात चरणों में मतदान, चार जून को नतीजे, आदर्श आचार संहिता लागू

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग (EC) ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आयोग चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा की। बताते चलें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है, इसलिए नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना आवश्यक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ( सीईसी ) ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषण करते हुए बताया कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी तरह 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसमे 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी तरह 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर और 01 जून को सातवें और आखिरी चरण में 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किये जाएंगे।

सीईसी राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को चुनावी अभियान शुरू करने की सलाह देते हुए कहा कि वे चुनाव अभियान के दौरान रेड लाइन पार न करें। सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग समेत किसी की भी आलोचना करने की स्वतंत्रता है, लेकिन किसी को फेक न्यूज या अफवाहें फैलाने की आजादी नहीं है। यदि कोई झूठा नरैटिव फैला रहा है तो हम उसका पुरजोर मुकाबला करेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झूठ बनाम हकीकत नाम से शृंखला शुरू की जाएगी। सीईसी ने मतदाताओं से सोशल मीडिया पर किसी भी मैसेज को आंख बंदकर आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया है।

राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में हिंसा कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इस बार हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां पर टीवी, सोशल मीडिया, वेब कास्टिंग, 1950 हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल होगा। हर कंट्रोल रूम में एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। शिकायतों पर सख्त कार्रवाई होगी। सीईसी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर्स और जिन लोगों के पास गैर जमानती वॉरंट हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सीईसी ने बताया कि तीन साल से किसी एक जिले में पदस्थ लोगों को हटाने को कहा गया है। वॉलंटियर और अनुबंध पर काम कर रहे लोगों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। राजीव कुमार ने कहा कि धन के ज्यादा उपयोग से भी निपट रहे हैं। शराब, कैश, कुकर, साड़ी आदि उपहारों को बांटने पर सख्त पाबंदी होगी। इसके साथ ही बंदरगाहों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सड़क मार्ग पर सख्त निगरानी की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------