Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लोकनायक जेपी विकसित सामाजिक न्याय का भारत बनाना चाहते थे: विजयश्रीवातव

लखनऊ: लोकनायक जेपी की समाजवादी अवधारणा पर एक परिचर्चा कार्यक्रम पी के श्रीवास्तव के सेक्टर 25 आवास पर आयोजित की गई। परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सोशलिस्ट विचारक एवं रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा कि लोकनायक जेपी ने समाजवादी भारत बनाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव डॉ लोहिया से मिलकर कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी बनाई थी।।कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी देश में पंथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक सोशलिस्ट विचारधारा की पार्टी थी।लोकनायक जेपी एक वर्ग विहीन जाति विहीन समाज की स्थापना करना चाहते थे।जेपी लोकतांत्रिक समाजवादके पक्षधर थे।आर्थिक क्रांति सामाजिकक्रांति शैक्षिक क्रांति नैतिक क्रांति सामाजिक क्रांति राजनैतिक क्रांति के द्वारा मूल्य आधारित सर्व धर्म सम भाव द्वारा एक विकसित सामाजिक न्याय का भारत बनाना चाहते थे।

परिचर्चा में बोलते हुए श्री पी के श्रीवास्तव ने कहा कीजे पी किसानों और मजदूरों के खुशहाली के लिए गांधी के स्वदेशी आंदोलन को मजबूत करके गांवों को मजबूत करना चाहते थे।ट्रेड यूनियनों को स्थापित करके मजदूरों को समग्र विकाश चाहते थे श्री शंकर जयराज ने कहा कि जेपी भूदान आंदोलन द्वारा समाजवादी देश बना चाहते थे।श्री अभय सक्सेना और श्री बी डी शर्मा ने कहा कि देश का विकाश जेपी के बताए समाजवादी विचार से हो देखता है।जे पी धर्मनिरपेक्षतके प्रबल पक्षधर थे।गांधी जी के सपनो का असली भारत धर्मनिरपेक्ष समाजवादी भारत है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------