मनोरंजन

सोनी सब के ‘वीर हनुमान’ में भगवान हनुमान बने श्रीराम के संकट मोचक

मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का शो ‘वीर हनुमान’ अपनी भावनात्मक और प्रभावशाली कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में आन तिवारी बाल रूप में भगवान हनुमान, सायली सालुंखे माता अंजनी, आरव चौधरी केसरी, माहीर पांधी दोहरी भूमिका में बाली और सुग्रीव, और तन्मय ऋषि शाह श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं। अब यह शो एक बेहद भावपूर्ण और नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया है। अब तक की कहानी में दर्शकों ने देखा कि अयोध्या पर संकट मंडरा रहा है, क्योंकि देवेंद्र इंद्र (मीर अली) द्वारा भेजा गया भीषण तूफान राज्य की ओर बढ़ रहा है। अपने लोगों की रक्षा के लिए भगवान श्री राम सामने आते हैं और उनके साथ होते हैं उनके परम भक्त भगवान हनुमान। एक शक्तिशाली क्षण में, भगवान श्री राम पहली बार हनुमान जी की दिव्य शक्ति और भक्ति को साक्षात् देखते हैं — और यही क्षण उनके अनंत विश्वास और साहस के बंधन की शुरुआत बनता है।

आगामी एपिसोड्स में, भगवान हनुमान अयोध्या को संकट में डालने के लिए देवेंद्र इंद्र का सामना करते हैं। लेकिन उनकी यह दृढ़ता अग्निदेव को अहंकार प्रतीत होती है, जिससे रुष्ट होकर अग्निदेव एक भीषण ज्वालामुखी विस्फोट कर देते हैं, जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण (दानिक्ष दाधीच) फंस जाते हैं। लेकिन भगवान हनुमान उन्हें नायक की तरह बचाकर संकटमोचक बन जाते हैं।

शो में भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे आन तिवारी ने कहा, “मुझे ये सीन बहुत अच्छे लगे क्योंकि हनुमान जी राम जी और लक्ष्मण जी को बचाते हैं! ये एक बड़ा एडवेंचर जैसा लगा। जब राम जी फंस जाते हैं, तब भी हनुमान जी हार नहीं मानते और उन्हें बचाते हैं। मुझे लगता है कि यही बहादुरी है — उन लोगों की मदद करना जिन्हें आप प्यार करते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए।”

देखिए ‘वीर हनुमान’, हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर