उत्तर प्रदेशलखनऊ

LUACMAT-2025: नेशनल पीजी कॉलेज ने जारी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख, जानें डिटेल्स

लखनऊ: नेशनल पी.जी. कॉलेज में LUACMAT-2025 (Lucknow University Associated Colleges Management Admission Test) के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में शहर के 9 प्रमुख महाविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:
– श्री राम स्वरूप कॉलेज
– इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च टेक्नोलॉजी
– मॉडर्न कॉलेज
– लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
– रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
– अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन
– स्टडी हॉल कॉलेज
– टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट
– नेशनल पी.जी. कॉलेज

LUACMAT-2025: आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेशनल पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पिछले 18 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है।

– आवेदन प्रक्रिया:
– ऑनलाइन आवेदन: 15 मार्च 2025 से www.npgc.in पर उपलब्ध
– ऑफलाइन आवेदन: 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पी.जी. कॉलेज के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे

– परीक्षा तिथि:
– LUACMAT-2025 और LUACSAT-2025 की प्रवेश परीक्षा 18, 19 और 20 जून 2025 को प्रस्तावित है।
– सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जुलाई के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में आयोजित होगी।

LUACCET-2025 के लिए भी अनुरोध
बैठक में उपस्थित कॉलेज प्रतिनिधियों ने अनुरोध किया कि LUACCET-2025 (Lucknow University Associated Colleges Common Entrance Test) के तहत B.Com और B.Sc (Maths) की प्रवेश परीक्षा पहले की तरह जारी रखी जाए।

प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो महाविद्यालय बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, वे 28 मार्च 2025 तक अपनी सहमति देकर प्रवेश नियमावली में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो रही है, इच्छुक छात्र कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------