Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना

बरेली, 15 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) के अंतर्गत थाना प्रेमनगर  पहुंचकर जन समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाने में आए फरियादियों की एक-एक कर शिकायतें सुनी तथा थानाअध्यक्ष को निर्देश दिए की शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए|

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाराबफात का सबसे बड़ा जुलूस प्रेमनगर से ही निकलता है अतः जुलूस के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाये तथा इस अवसर पर कोई नई परम्परा ना आरम्भ होने दी जाए। इस अवसर पर समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper