उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ: गुंडा टैक्स न देने पर 11वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, जबरन पिलाया जहरीला पदार्थ


लखनऊ। आलमबाग इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी का खौफनाक मामला सामने आया है। रेलवे कर्मचारी के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को रंगदारी देने से इनकार करने पर बेरहमी से पीटा गया और फिर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित के पिता ने आलमबाग कोतवाली में दो नामजद समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
गुंडा टैक्स के लिए की गई पिटाई
रेलवे क्वार्टर निवासी सुनील कुमार राय का बेटा उज्जवल (15) एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। 30 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था, तभी आनंद नगर में बरहा कॉलोनी निवासी हिमांशु, शिवम और उनके अन्य साथियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उज्जवल से 5 हजार रुपये गुंडा टैक्स की मांग की। जब उसने इसका विरोध किया, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
जहरीला पदार्थ पिलाकर भागे आरोपी
पिटाई से मरणासन्न हो चुके उज्जवल को आरोपियों ने जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। छात्र के दोस्तों ने घटना की जानकारी तुरंत उसके पिता सुनील को दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल उज्जवल को चारबाग रेलवे अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे चरक अस्पताल रेफर कर दिया, जहां जांच में पाया गया कि पिटाई के कारण उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं।
पहले भी मिल रही थी धमकियां
पीड़ित पिता सुनील ने बताया कि 29 जनवरी को ही उज्जवल ने उन्हें आरोपियों द्वारा बार-बार पीटे जाने और 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की जानकारी दी थी। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी उसके पैर काटने और जान से मारने की धमकी देने लगे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
सुनील ने आलमबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने हिमांशु, शिवम और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------