Lucknow news: तेलीबाग में दिपाली मेकओवर्स का शुभारंभ
लखनऊ: शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को शहर के तेलीबाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास दिपाली मेकओवर्स का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर दिपाली मेकओवर्स की प्रोप्राइटर मिस दिपाली के अनुसार इन शक्ति दिवस के अवसर पर आपके ग्राहकों को उच्चकोटि की सेवाओ के साथ विशिष्ट ऑफर व मुफ्त सेवाओ का आनंद उठाकर आपके अंदर के स्त्रीत्व को ग्लैम लुक देने के लिए बेहतर प्रतिष्ठान है।