Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ: ठगों ने बनाई आबकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट, जांच शुरू

लखनऊ में ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने आबकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बना डाली। इस नकली वेबसाइट के जरिए जालसाजों ने राजस्व हड़पने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने आबकारी विभाग की ई-लॉटरी 2025-26 के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार कर ठगी करने की कोशिश की। इससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचने की आशंका थी। यदि आबकारी विभाग ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

शासन ने वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी फुटकर अनुज्ञापनों को ई-लॉटरी के माध्यम से जारी करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत आवेदकों को https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की सुविधा दी गई है।

हालांकि, साइबर ठगों ने ठगी करने और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती एक नकली वेबसाइट https://upexciseelotteryupsdcgovco.in बना ली थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि इस फर्जी वेबसाइट को तत्काल बंद करा दिया गया है और जालसाजों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।