महाकुंभ बना विदेशी सैलानियों की आस्था और जिज्ञासा का केंद्र
महाकुंभनगर, प्रयागराज। आस्था और आध्यात्मिकता के महासंगम महाकुंभ ने न केवल भारतीय श्रद्धालुओं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है। दुनियाभर से आए सैलानी इस भव्य आयोजन की अद्भुत व्यवस्था और दिव्य वातावरण से अभिभूत नजर आ रहे हैं।
अमेरिका के हवाई से आए एक श्रद्धालु ने कहा, “यह कल्पना से परे है कि इतने लोग एक साथ आस्था के इस पर्व में शामिल हो रहे हैं। इतनी विशाल भीड़ और सुव्यवस्थित बुनियादी ढांचे को देखकर यह अविश्वसनीय लगता है कि सरकार इसे इतनी कुशलता से संचालित कर रही है। यहां हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा है, जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है।”
विदेशी पर्यटकों का उत्साह
फ्लोरिडा, अमेरिका से आईं मारिया, जो 12 साल पहले भी कुंभ मेले में आ चुकी हैं, ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे यादगार अनुभव है। मैं पिछले 26 वर्षों से हर साल भारत आती हूं और यहां की संस्कृति से गहरा लगाव है। पुलिस प्रशासन भीड़ को जिस तरह नियंत्रित कर रहा है, वह काबिले-तारीफ है।”
रूस के मॉस्को से आईं जूलिया ने कहा, “हम पहली बार महाकुंभ में आए हैं और यहां की व्यवस्था से बहुत प्रभावित हैं। माहौल अत्यंत सुरक्षित और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर है। इतने विशाल आयोजन को जिस दक्षता से संचालित किया जा रहा है, वह अविश्वसनीय है।”
अल्माटी, कजाकिस्तान से आईं अलेना ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरा सपना था कि मैं कुंभ मेले में आऊं। महादेव की कृपा से यह सपना पूरा हुआ और इस अनुभव को शब्दों में बयां करना कठिन है।”
वहीं, पंजाब के पठानकोट से आईं अंजू ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा, “तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता दी जा रही है। हमें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।”
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित व्यवस्था
प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम तट पर स्नान के लिए उमड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने जिस कुशलता से भीड़ प्रबंधन किया है, वह प्रशंसनीय है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता ली जा रही है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।
सरकार द्वारा किए गए इन बेहतरीन प्रबंधों का ही नतीजा है कि न केवल भारतीय श्रद्धालु बल्कि विदेशी पर्यटक भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का दिव्य और भव्य स्वरूप हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।