उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा कल्चरल एक्सचेंज कार्यशाला का आयोजन

बरेली, 08 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कल्चरल एक्सचेंज कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए हुए विद्यार्थियों के साथ सांस्कृतिक केंद्र के विभिन्न क्लबों के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक क्रियाओं का आदान-प्रदान और इंटरेक्शन करवाया गया। यह कार्यशाला आगामी पांच दिनों तक चलेगी जिसमें लोक नृत्य, लोकगीत ,वाद्ययंत्र कला, नाट्य मंचन तथा लोक कला की नवीन विद्याओं और प्रवृत्तियों से संबंधित से संबंधित न केवल चर्चा की जाएगी बल्कि इसके साथ ही साथ आपसे अंतर क्रिया के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। इसी क्रम में आज विभिन्न समूहों के मध्य लोकगीत संबंधी गतिविधियों का आदान-प्रदान हुआ जिसमें अलग-अलग प्रदेश के विद्यार्थियों ने अपने-अपने लोकगीतों को सांस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब के सदस्यों के साथ साझा किया और अपने-अपने प्रदेश की बोली और भाषा में गाए जाने वाले लोकगीतों के विषय में चर्चा की और एक दूसरे को विभिन्न गीत भी सुनाए। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे, डॉ.राजीव सिंह, डॉ.लक्ष्यलता,डॉ. प्रीति,डॉ.कुमुद, डॉ. महिमा, राखी,
अंजली, शुभ्रा, आयुषी, अंकिता , अनुश्रुति, रिया, मुस्कान, स्नेहा, वैष्णवी, प्राची, अदिति, अभि, दीपेंद्र, अनुराधा, अमित, अलंकृता, आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------