देशराज्य

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, बोले- दोनों देशों की दोस्ती सदियों पुरानी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और पहली महिला साजिदा मोहम्मद का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘आज राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और पहली महिला साजिदा मोहम्मद का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। भारत और मालदीव भूगोल से ही नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र के मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं। हमने एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाया है और जरूरत के समय में एक-दूसरे का साथ दिया है।’

इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि हमारी दोस्ती सदियों पुराने समुद्री संबंधों, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत कई मालदीवियों के लिए व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और पर्यटन के लिए दूसरा घर है। राष्ट्रपति मुइज्जू का यह बयान मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाता है, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है।

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के अगले साल माले की राजकीय यात्रा पर आने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी की यात्रा की तारीखें राजनयिक माध्यम से तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने तथा मालदीव के प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हुई बातचीत और परिणाम आने वाले वर्षों में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और आने वाले सालों में इस क्षेत्र में उभरने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए इसे और अधिक उपयुक्त बनाएंगे।

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक दृष्टिकोण पत्र को भी पेश किया। यह सहयोग का दस्तावेज है जो विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है। दृष्टिकोण पत्र आगे के रिश्ते का खाका तय करता है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान नेताओं ने आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

नड्डा और मुइज्जू की मुलाकात ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत हुई। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बात की। नड्डा ने भाजपा के संगठनात्मक ढांचे और गतिविधियों की जानकारी दी। दोनों नेताओं ने भाजपा और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देकर पार्टी-दर-पार्टी संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने मालदीव के इहावंधिपपोलु और गाधू द्वीपों पर मालदीव आर्थिक गेटवे परियोजना में योगदान देने वाली ‘ट्रांसशिपमेंट’ सुविधाओं और बंकरिंग सेवाओं के विकास के लिए सहयोग की संभावना तलाशने को लेकर भी सहमति जताई। दोनों पक्ष हनीमाधू और गान एयरपोर्ट की पूरी क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर भी सहमत हुए। इनका विकास भारत की सहायता से किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------