मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने बीडीए द्वारा रामायण वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय फ्लावर शो का किया अवलोकन
बरेली, 8 मार्च। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए., नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने आज रामायण वाटिका,रामगंगा नगर में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (7,8 व 9 मार्च)फ्लावर शो का भ्रमण कर वहां लगे मनमोहक पुष्पों का अवलोकन किया।
राम गंगानगर स्थित रामायण वाटिका में एक बड़े क्षेत्रफल में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगो को दर्शाया गया है। प्रभु श्री राम अपने वनवास काल के दौरान जिन-जिन वनो से गुजरे थे उन वनो को भी वाटिका में बनाया गया है और उन वनो से जुडी पौधो की प्रजातीयो को भी वाटिका में संरक्षित किया गया है।
वाटिका में विभिन्न प्रजाति के फूलो से शिवलिंग, राम मंदिर, राम सेतु तथा भगवान की आकृतियाँ बनाई गयी है जो की सभी के आकर्षण का केंद्र है।
इसके अतिरिक्त मियावाकी के लगाए गए जंगल को भी देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे है, सुंदर रंगबिरंगी लाइट भी वाटिका की शोभा बड़ा रही है।
जिलाधिकारी ने सुंदर तरीके से किये गए पुष्प प्रदर्शन की भूरी -भूरी प्रशंसा की और फ्लावर शो की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट