भारी बारिश से सफर में आफत! यूपी की कई ट्रेनों का समय बदला, कई कैंसिल
लखनऊ: यूपी में लगातार हो रही बारिश से रेल संचालन बाधित हुआ है। रेल लाइनों पर पानी भरने से नजीबाबाद-कोटद्वार पैसेंजर दो दिन से रद्द रहेगी। ट्रैक पर जल भराव से मुरादाबाद भी बच नहीं सका। मंगलवार को भी मुरादाबाद यार्ड में पानी भरने से ट्रेनों के पहिए थम गए। इससे मुरादाबाद से गुजरने वाली 17 ट्रेनें विलंबित हुईं। मेरठ से लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस का भी शेड्यूल बिगड़ गया। राज्यरानी आज भी पौने पांच घंटे लेट रही। कुंभ, जनसाधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर बारिश का असर पड़ा।
यार्ड से प्रभावित रेल संचालन को बहाल करने के लिए रेल प्रशासन को जुटना पड़ा। रात दो बजे से ही जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाए गए। आज दोपहर तक जल निकासी होती रही। यार्ड से पानी निकलने के बाद रेल यातायात बहाल हो सका। इधर, ट्रैक से पंप कर निकाला गया पानी स्टेशन परिसर में फैल गया। इससे लोको पायलट व गार्ड के रनिंग रूम और सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के बाहर में भर गया। जलभराव से ट्रेन पर डयूटी पर जाने वाले गार्ड व लोको पायलट को परेशानी हुई।

बारिश से अप-डाउन ट्रेनों पर असर, कई ट्रेनें पहुंची लेट
राज्यरानी एक्सप्रेस-22454- दूसरे दिन भी पांच घंटे लेट पहुंची। इसी तरह लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस-22453 भी ढाई घंटे लेट है। लखनऊ से ट्रेन निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चलीं। सोमवार को भी ट्रेन लखनऊ आठ घंटे की देरी से चलने से करीब साढ़े नौ घंटे देरी से पहुंची। मंगलवार को डबल डेकर-1.10 घंटा, कुंभ एक्सप्रेस-सवा चार घंटे,देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस भी प्रभावित रही।

मंगलवार को महाप्रबंधक ने स्टेशन यार्ड व नदियों पर मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते बरसात में रेललाइन पर पानी भरने से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए पहले से सतर्कता बरतने को कहा गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से पंप से निकासी कराई जाती है। -आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद।

हरिद्वार के पास रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, दून रूट बंद
हरिद्वार के पास पहाड़ से बड़ी चट्टान टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। चट्टान ने ट्रैक के ऊपर बने लोहे के एंगल को भी तोड़ दिया। ट्रैक पर चट्टान गिरने से गाड़ियों को तत्काल संचालन रोक दिया गया। देहरादून जा रही कुंभ व नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार में स्थगित किया गया है।